Site icon Monday Morning News Network

बार काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के निर्देशानुसार अधिवक्ताओं ने दिया अपना विवरण

बार काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के निर्देशानुसार पूरे भारतवर्ष में नियमित रूप से कार्यरत अधिवक्ताओं से अपने व्यवसाय से जुड़े होने का पूर्ण विवरण देश के सभी संबंधित बार एसोसिएशन के माध्यम से बीसीआई, दिल्ली के पत्रांक-1653/2020 दिनांक-24/07/2020 के आलोक में सभी अधिवक्ता अपने संबंधित बार एसोसिएशन को उनके प्रपत्र में स्वहस्ताक्षरित आवेदन देना है।

इस संदर्भ में मधुपुर अधिवक्ता संघ द्वारा सभी अधिवक्ता सदस्यों से विगत 3 अगस्त को नोटिस के माध्यम से यह सूचित किया गया है कि उक्त आवेदन फार्म को पूर्ण विवरण के साथ भरकर आगामी 10 अगस्त 20 तक संघ को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें, ताकि निश्चित समय से पूर्व उक्त सभी फार्म को बीसीआई, दिल्ली को प्रेषित की जा सके। इसको लेकर आज दिनांक-07/08/2020 तक कुल 48 अधिवक्ता सदस्यों द्वारा फार्म भरकर संघ को जमा किया जा चुका है।

Last updated: अगस्त 7th, 2020 by Ram Jha