Site icon Monday Morning News Network

व्यवसायियों ने स्टेशन मास्टर के सामने जताया आक्रोश बोले गलत प्लानिंग योजना से चीनी व्यवसायियों को बेवजह डैम रेज चार्ज देना पड़ रहा

रानीगंज । रानीगंज रेलवे रेक पॉइंट में रेल अधिकारियों की गलत प्लानिंग योजना से मालगाड़ी में आई चीनी व्यवसायियों को बेवजह डैम रेज चार्ज देना पड़ रहा है। नाराज व्यवसायियों ने स्टेशन मास्टर के सामने आक्रोश जताया और प्रदर्शन किया। इस गलती के लिए दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई।

चीनी व्यवसाई मुकेश दारूका, विवेक बगड़िया, टोनी राजपुरिया, अनिल सराफ ,अरुण कुंडू ,पीयूष बाजोरिया आदि व्यवसायियों ने बताया कि रेलवे प्रबंधक द्वारा सोमवार की रात को चीनी व्यवसायियों को सूचना दी गई कि मंगलवार को ट्रेन के माध्यम से चीनी अनलोडिंग खाली करवाएं परंतु रेलवे पॉइंट में प्लेटफार्म के ऊपर तीन मालगाड़ी खड़ी है और बालू की लोडिंग अनलोडिंग पर इस कदर खरी है कि चीनी का रेट खाली करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। चीनी मालगाड़ी से खाली करवाने में व्यवसाई असमर्थ रहे, एवं रेलवे के गलती के कारण देरी से अनलोडिंग होने का डैमरेज चार्ज भी रेलवे कोहम लोग को ही देना पड़ेगा ऐसा बहुत दिनों तक नहीं चल सकता हम लोग चाहते हैं की डीआरएम स्वयं इस समस्या को देखें अन्यथा यहाँ कारोबार करना मुश्किल होगा ।

इस मामले को लेकर रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के रेलवे कमिटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान ने रेलवे विभाग के डीआरएम एवं डिविजनल मैनेजर से फोन के माध्यम से समस्या की जानकारी से अवगत कराया एवं इस समस्या का निदान करने को कहा कि चीनी व्यवसायियों की ओर से रोहित खेतान ने कहा कि रेलवे पॉइंट साइडिंग में रेलवे का बढ़ता वाणिज्य आय को देखते हुए रेलवे विभाग को व्यापारियों की समस्या का समाधान करने की जरूरत है।

वही रानीगंज रेलवे प्रबंधक मनोज कुमार सिंह का कहना है कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा एवं प्रयास किया जाएगा कि इस तरह की भूल आइंदा न हो । सूत्रों के मुताबिक काफी दिनों से रानीगंज के रेलवे साइडिंग से चीनी आदि खाद्य सामग्री का आना बंद हो बड़ी मुश्किल से शुरू की गई है और इसमें लगभग दो हजार के करीब श्रमिकों का परिवार का भरण पोषण होता है।

Last updated: जनवरी 12th, 2021 by Raniganj correspondent