Site icon Monday Morning News Network

पानागढ़ में साढ़े तीन लाख के पटाखों के साथ व्यवसाई गिरफ्तार

दुर्गापुर । कांकसा थाना ने पानागढ़ बाजार स्थित दुर्गापुर बस स्टैंड के समीप माँ काली इंटर प्राइज नामक दुकान व गोदाम में अवैध रूप से भंडारण किए पटाखे को पुलिस ने जब्त किया है। जब्त किए गए पटाखे की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख बताया जाता है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कांकसा थाना को बुधवार को गुप्त सूचना मिलने के बाद पानागढ़ के एक व्यवसाई तोतन राय के दुकान और गोदाम में रखें 8 कार्टून में विभिन्न प्रकार के पटाखा बरामद किया है। साथ ही व्यवसाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

उक्त प्रतिबंधित पटाखे की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख बताया जा रहा है। प्रतिबंधित पटाखा बिक्री पर हाईकोर्ट के प्रतिबंध होने के बावजूद भी वह अवैध तरीके से प्रतिबंधित पटाखों को दीवारी में बेचने की तैयारी में था। हाईकोर्ट ने पटाखों पर प्रतिबंध लागू करने के बावजूद इन्हें चोरी-छिपे बेचकर मोटी रकम कमाने के चक्कर में था।

कांकसा थाना प्रभारी अनेव गुहो बताया कि पुलिस को पानागढ़ बाजार के एक व्यवसाई के दुकान और गोदाम में प्रतिबंधित पटाखे रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही उक्त व्यवसाई के दुकान और गोदाम में छापामारी अभियान चलाकर 8 कार्टून मेें विभिन्न प्रकार के रखें लगभग साढ़े तीन लाख के प्रतिबंधित पटाखे जब किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। आरोपी के पास पटाखे का कोई दस्तावेज नहीं था।


संवाददाता रमेस कुमार गुप्ता,बुदबुद

Last updated: नवम्बर 11th, 2020 by Durgapur Correspondent