Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल-दुर्गापुर के दो रूटो में 4 रात्रि बस सेवा आरम्भ

हरी झंडी दिखाकर बस सेवा शुरू करते मंत्री व अतिथिगण

दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित दक्षिण बंगाल परिवहन का बस टर्मिनल कार्यालय शुरू हुई। जिसका उद्घाटन समारोह में राज्य परिवहन एवं परिवेश मंत्री शुभेंदु अधिकारी, राज्य श्रम मंत्री मलय घटक, अड्डा के चेयरमैन तापस बंदोपाध्याय सहित परिवहन संस्था के कई अधिकारी उपस्थित थे। परिवहन संस्था एवं अड्डा के सहयोग से नए रूप में बनी बस टर्मिनल कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मंत्री एवं अतिथियों के हाथों दो रूटो में 4 सरकारी रात्रि सरकारी बस सेवा शुरू की गई। बस सेवा का उद्घाटन मंत्री एवं अतिथियों ने झंडा दिखाकर किया।

दीप जलाकर उद्घाटन

ये बसे दुर्गापुर एवं आसनसोल से चलेगी। जिसमें आसनसोल से संध्या साढ़े आठ आसनसोल से खड़गपुर, भाया दुर्गापुर, विष्णुपुर, मेदिनीपुर तक चलेगी। दुर्गापुर सिटी सेंटर से हल्दीया, भाया बर्धमान, आराम बाग, घटाल एवं मेचदा तक जाएगी। उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि 7 वर्षों के मां-माटी-मानुष, तृणमूल कांग्रेस सरकार के शासन में सभी क्षेत्रों में राज्य का दिन पर दिन विकास हो रहा है। परिवहन के क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में व्यापक विकास हुआ है। हर वर्ष संस्था से 7 करोड़ वार्षिक आय हुआ करती थी, जो बढ़कर अब प्रति वर्ष 170 करोड़ हो गया है। राज्य के विभिन्न डिपो में करीब850 बस से चलती है, जिसमें 700 बस सही तरीके से चल रही है।

सरकार आसनसोल-दुर्गापुर में विकास के लिए प्रयासरत है। कोयलांचल एवं शीलपंचल में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नवंबर महीने से आसनसोल-दुर्गापुर से 20 सीएनजी गैस चलित बस शुरू करेगी। सरकार की ओर से 6करोड़ 98 लाख रुपया दी गई है. दुर्गापुर में इंटर स्टेट बस टर्मिनल शुरू करने का प्रयास किया जाएगा, इसे खोलने के लिए फाइल अड्डा को भेज दिया गया है। जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। आसनसोल के काली पहाड़ी में आधुनिक बस टर्मिनल खोला जाएगा, वहीं आसनसोल के आसपास के इलाकों में वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

परिवहन विभाग की ओर से ओवरलोडिंग कम करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के अलावा ट्राफिक नियमों को अधिक लागू करने के लिए कमिश्नरेट जिला प्रशासन को आर्थिक सहयोग दी गई है, वहीं सेफ ड्राइव सेव लाइफ कार्यक्रमों को द्रुत गति में प्रसार करने के लिए प्रशासन को दिशा निर्देश एवं आर्थिक सहयोग दी जा रही है। इसके लिए सीसीटीवी लगाने के लिए शहीद ट्रैफिक नियमों के लिए 3 करोड़ रुपए का सहयोग किया गया है। मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने दुर्गापुर के प्राइवेट मिनी बस एसोसिएशन के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि छोटी-छोटी मांगों को लेकर बस एसोसिएशन द्वारा हड़ताल करना गलत बात है। मिनी बस एसोसिएशन को सरकार का सहयोग करना चाहिए।

सरकार के पास इतनी क्षमता है कि प्राइवेट मिनी बस के स्थान पर विकल्प के तौर पर सरकारी छोटी-छोटी बसे शुरू कर सकती है। इससे भविष्य में प्राइवेट बस वालों को काफी आर्थिक नुकसान होगा। मौके पर दक्षिण बंगाल परिवहन संस्था के चेयरमैन तमनाश घोष, परिवहन संस्था के एमडी आईएएस किरण कुमार गोदला,परिवहन सचिव तपन कांति गांगुली, आसनसोल के महकमा शासक ,परिवहन संस्था के अमिताभ सेनगुप्ता, आसनसोल के एमआईसी अभिजीत घटक, रजत बसु, दुर्गापुर के विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, निगम के उप मेयर अनिंदिता मुखर्जी आदि उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 6th, 2018 by Durgapur Correspondent