Site icon Monday Morning News Network

अनियंत्रित बस गढ्ढे में पलटी, पांच यात्री घायल

दुर्घटनाग्रस्त मिनी बस

सलानपुर -चित्तरंजन से आसनसोल जा रही मिनी बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर गड्ढे में पलट गई, जिससे 5 यात्री घायल हो गए. जानकारी के अनुसार सलानपुर थाना अंतर्गत आसनसोल-चित्तरंजन के मुख्य मार्ग स्थित न्यू मार्केट के समीप बुधवार की सुबह करीब 8.30 बजे चित्तरंजन से आसनसोल चलने वाली यात्री बस पलट गई. इससे घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की सहायता से बस में सवार सभी यात्रियों को निकाल कर अस्पताल पहुँचाया गया. बस में सवार15 यात्रियों में से 5 यात्री घायल हुए है. इसमें 1 गंभीर घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन घायलों के परिजन सुविधा अनुसार निजी अस्पतालों में उपचार के लिए ले गए. हालांकि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. बताया जाता है कि बस संख्या डब्लू बी 37, 0924 चित्तरंजन से आसनसोल जा रही थी, तभी न्यूमार्केट के पास असंतुलित होकर सड़क के नीचे उतरकर पलट गई. इस घटना से बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि बस के सामने दो गाय खड़ी थी, जिसे बचाने के चक्कर में चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस गड्ढे में पलट गई.

Last updated: जून 20th, 2018 by kajal Mitra