Site icon Monday Morning News Network

बसो के ओवरटेकिंग में खलासी की मौत

कुनुस्तोरिया मोड़ के समीप काली मंदिर के नजदीक बुधवार दोपहर रानीगंज से उखड़ा की ओर जा रहे एक मिनी बस द्वारा एक अन्य बस से ओवरटेकिंग करने के दौरान सड़क के किनारे खाई में जा गिरी। जिससे घटनास्थल पर बस का खलासी हरिपुर निवासी बाल्मीकि कुमार की मौत हो गई। जबकि इस घटना में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।

इस बस में स्कूली छात्र-छात्राएं भी मौजूद थी। जिन्हें भी चोट लगी, खबर पाकर स्थानीय ग्राम वासी तथा केंदा पुलिस ने पहुँचकर घायलों को बस से बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। खलासी का शव कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए उसे भी आसनसोल जिला अस्पताल भेजा। इस घटना के पश्चात स्थानीय लोगों में काफी रोष देखा गया।

लोगों का कहना था कि मिनी बस वाहन चालक जहाँ-तहाँ बस को काफी देर तक यात्री को चढ़ाने के लिए रोक देते हैं। तत्पश्चात बस के निर्धारित समय को मेकअप करने के लिए अन्य बसों के साथ ओवरटेकिंग करते हैं ,जिसके कारण इस तरह की घटना घटती है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना यह पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी दो बसों के आपाधापी में इस तरह की घटना घट चुकी है तथा कई लोग मारे भी जा चुके है।

Last updated: जनवरी 30th, 2019 by Raniganj correspondent