धनबाद/कतरास । राजगंज जीटी रोड डोमनपुर गोल्डन पंप के सामने गुरुवार सुबह सात बजे सवारी बस व कंटेनर के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो जाने से बस चालक व कंटेनर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं बस में सवार लगभग एक दर्जन सवारी यात्री भी घायल हुए। मौके पर पुलिस पहुँची और दोनों चालकों एवं दो सवारियों को इलाज के लिए एंबुलेंस से एसएनएमसीएच धनबाद भेजा।
बताया जाता है कि बस ओडिशा के संबलपुर जिले से 70 मजदूरों को लेकर मुर्शिदाबाद जा रहा था। चालक बस को गलत दिशा में लेकर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद यात्रियों की चीख सुनकर लोग दौड़ पड़े.हादसे में कंटेनर चालक केबिन में फंस गया. पुलिस ने निकाला।
Last updated: मार्च 3rd, 2022 by