धनबाद। जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबोना मोड़ के समीप बीती देर रात्रि तीर्थ यात्रियों भरी बस पलट गई। जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है। सभी तीर्थ कर वापस लौट रहे थे।
बस वृंदावन, काशी, अयोध्या आदि स्थानों का भ्रमण दर्शन कर बंगाल के नदिया जिले वापस लौट रही थी। यात्रियों ने बताया कि शायद ड्राइवर को नींद आ गई होगी। रात के करीब 2 बजे सभी लोग सभी सोये हुए थे ठीक उसी वक्त यह घटना घटी। घटना के बाद से ड्राइवर फरार है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को अस्पताल भेजा। इतनी बड़ी घटना के बावजूद किसी प्रकार की जान हानि नहीं हुई है। बस में महिला और पुरुष मिलाकर कुल 68 लोग सवार थे।
Last updated: अक्टूबर 8th, 2021 by