आसनसोल से चित्तरंजन तक चलने वाली जय गुरु नामक यात्री बस अनियंत्रित होकर चित्तरंजन महिला समिति स्कूल के बाउंड्री तोड़ते हुए परिसर में जा घुसा, हालांकि घटना में स्कूली बच्चे बाल बाल बच गए, जबकि बस में सवार चार यात्रियों को हल्की चोटें आई है।
घटना की सूचना पाकर चित्तरंजन पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल सभी घायलों को चित्तरंजन कस्तूरबा ग़ांधी अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि बस जय गुरु बस डब्लूबी 37 बी 4374 को जब्त कर लिया है। घटना में बस चालक और खलासी को भी हल्की चोट लगने की बात सामने आ रही है।
स्थानीय निवासी नेपाल चक्रवर्ती ने बताया कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और घटना घट गई, हालांकि जिस प्रकार से घटना घटी है, एक बड़ी हादसा टल गई, अन्यथा अनर्थ हो जाता।
Last updated: दिसम्बर 24th, 2019 by