Site icon Monday Morning News Network

बोर्रागढ़ गोलाई मोड़ में सॉर्ट सर्किट से मोबाइल दुकान में आग लगी

आज बोर्रागढ़ गोलाई मोड़ में एक मोबाइल दुकान में सॉर्टसर्किट से आग लग जाने से लगभग डेढ़लाख की संपत्ति स्वाहा हो गई भुक्तभोगी दुकानदार सुबोध कुमार ने बतलाया की सुबह दुकान खोला था और दोपहर का खाना खाने घर गया था तभी बगल के दुकानदार ने दुकान से धुँवा निकलने को लेकर सूचित किया तत्पश्चात मैं दुकान पंहुचा आकर देखा तो दुकान का सारा सामान जलकर राख़ हो गया कई ग्राहक का मोबाइल भी जलकर राख़ हो गया है,और कुछ नए मोबाइल भी इस आग में जलकर राख़ हो गए हैँ इस तरह की अनहोनी के हो जाने से भुक्तभोगी दुकानदार काफी परेशान थे जबकि काफी देर के बाद आग पे काबू पाई गई तबतक दुकान का सारा सामान जल चूका था,

Last updated: जुलाई 28th, 2022 by Arun Kumar