Site icon Monday Morning News Network

डिप्लोमा इंजीनियर्स इस मुद्दे पर काली पट्टी लगाकर करेंगे विरोध प्रदर्शन , आगे वृहद आंदोलन की चेतावनी

बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बुधवार को अस्पताल रोड स्थित कार्यालय पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया  और एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गयी कि सेल मैनेजमेंट द्वारा अपनी मांगों को अनदेखा किए जाने से क्षुब्ध डिप्लोमा इंजीनियर्स बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करेंगे इसकी रणनीति भी बनाई गयी। आईएसपी के सभी डिप्लोमा इंजीनियर 27 जनवरी से तीन दिनों तक काला रंग बैज लगाकर काम करेंगे (बैज पर “We want JE” लिखा होगा) एवं प्रबंधन की टाल मटोल की नीति के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे।

डिप्लोमा इंजीनियर्स का कहना है कि मैनेजमेंट की गलत नीतियों और पदनाम के मुद्दे को हल न करने के कारण उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है इसीलिए यह फैसला लिया गया है।

एसोसिएशन के महासचिव मनोज कुमार कर ने बताया कि जहाँ एक ओर डिप्लोमा इंजीनियर्स को अन्य सार्वजनिक उपक्रमों, राज्य तथा केंद्र सरकार के उपक्रमों में सम्मानजनक पदनाम के साथ सुपरवाइजरी कैडर प्रदान किया जाता है और 8-10 वर्ष में ही अधिकारी वर्ग में पदोन्नत होने का मौका भी मिलता है । वहीं सेल में ऐसा पदनाम दिया गया है जिसके कारण डिप्लोमा इंजीनियर्स में हीन भावना उत्पन्न हो गयी है । पदोन्नति का कोई अवसर प्रदान नहीं किया गया है । इसका असर कार्य क्षमता पर भी पड़ता है जो सीधे सीधे उत्पादकता को प्रभावित करता है। सेल मैनेजमेंट द्वारा पदनाम के मुद्दे को एक कमिटी बनाकर उसमें लटका दिया गया है।

डिप्लोमा इंजीनियरों की मांग है कि उन्हें अन्य प्रतिष्ठानों की भाँति एंट्री लेवल से जूनियर इंजीनियर का पदनाम दिया जाए। जितना इस मुद्दे को लटकाया जा रहा है डिप्लोमा इंजीनियर्स में दिन-प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है और अगर अब भी सेल मैनेजमेंट नहीं जगता है तो एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा भी बनाई जा रही है।

बैठक में एसोसिएशन के अतिरिक्त सचिव शांतनु सेनगुप्ता, लब कुमार मान्ना, कल्यान बारिक, मीर मुसर्रफ अली, गोपाल मिश्रा, नरेश झ, प्रवीण कुमार, जौहर अली उपस्थित रहे।

Last updated: जनवरी 23rd, 2020 by News Desk Monday Morning