विगत पाँच दिनों से गोविंदपुर प्रखंड के कुलदंगाल देवली में 100 KB का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण अंधेरा छा गया था । टाइगर फ़ोर्स के पंचायत अध्यक्ष सुनील गोप की पहल और भाजपा के सक्रिय सदस्य सह टाइगर फ़ोर्स के प्रखंड प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा के सहयोग से नया ट्रांसफार्मर लग पाया। ग्रामीणों ने सुनील गोप और प्रदीप को धन्यवाद दिया। मौके पर सुबल कुम्भकार, जगदीश कुम्भकार, सनातन गोप, रामचांद गोप, मंटु कुम्भकार, पप्पू कुम्भकार, रंगलाल कुम्भकार, लालबाबु गोप, राजू विश्वकर्मा, कार्तिक विश्वकर्मा आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
Last updated: दिसम्बर 20th, 2020 by