धनबाद। बीती देर रात चोरों ने घात लगाकर मैथन ओपी क्षेत्र के शंकर टॉकीज के समीप साड़ी गोदाम में धावा बोलकर करीब 6 से 7 लाख रुपये की साड़ी की चोरी की। पीड़ित राजा साव ने इसकी शिकायत मैथन पुलिस से की है। पुलिस मौके पर पहुँचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
साड़ी की दुकान में चोरी
जानकारी के अनुसार रात करीब दो-ढाई बजे चोर आए और दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अंदर रखे करीब 50 बंडल साड़ी चुराकर चलते बने। सुबह जब दुकान मालिक अपने साड़ी गोदाम पहुँचा तो गार्ड ने जानकारी दी कि उनकी दुकान में किसी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पूरी छानबीन के बाद पता चला कि लगभग 50 बंडल साड़ी की चोरी की गई है।
पुलिस को दी गई जानकारी
भुक्तभोगी राजा साव ने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी मैथन पुलिस को दे दी है। साव ने बताया कि पूर्व में भी चोरी हुआ करती थी, लेकिन उन्हें जानकारी आज मिली है।
Last updated: दिसम्बर 16th, 2020 by