Site icon Monday Morning News Network

वामफ्रंट से लेकर तृणमूल तक बदहाली झेल रहे वार्ड 22 के लोग

प्रदर्शन करते स्थानीय लोग

आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 37 अंतर्गत पूरणमल, बाबूपुर, दामोदा अंचल के लोगों ने बुनियादी सुविधाओं की मांग पर गिरजपाड़ा से रानीसयर बाईपास जाने वाले पूरणमल रास्ता अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान स्थानीय निवासी सह टीएमसी कार्यकर्ता अनिल सिंह, माया यादव, समसूल खान ने बताया कि वामफ्रंट के कार्यकाल से लेकर अब तक पुराना 22 नंबर वार्ड के अधिकांश रास्ता बदहाल स्थिति में है. बीते दिन साहेब कोठी काली मंदिर से लेकर पूरणमल रेल लाइन का रास्ता 27 लाख रुपये की लागत से निर्माण के लिए के लिए मापी की गई थी.

पर यह राशि कहाँ खर्च की गई उसका पता आज तक नहीं चल पाया और ना ही रास्ता का निर्माण हुआ है. पूरे शहर में स्ट्रीट लाइट लगा दी गई है, पर अभी भी दामोदा, पूरणमल, बाबूपुर इलाके के लोग अंधेरे में ही आना-जाना करते हैं. उन्होंने बताया कि वर्षों से यहाँ पीने के पानी की भारी किल्लत है, आधे घंटे के लिए नलों में पानी आता है, उस पर भी पानी का प्रेशर इतना कम होता है कि मात्र कुछ लोग ही पानी ले पाते हैं. उन्होंने बताया कि यहाँ के वार्ड पार्षद श्यामा उपाध्याय को सिर्फ चुनाव के समय ही इलाके में देखा गया,

उसके पश्चात आज तक कभी भी जनता से मिलना तो दूर आना भी उचित नहीं समझा. उन्होंने बताया कि जब इलाके के लोग पार्षद श्यामा उपाध्याय से मिलने जाते हैं, तो अधिकांश समय वो इलाज के लिए चेन्नई में ही रहती है, ऐसी स्थिति में यहाँ की समस्या का समाधान करने वाला कोई नहीं है. खबर पाकर रानीगंज के टीएमसी नेता तौफीक आलम इलाके में पहुँचे .

उन्होंने आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी से शनिवार को स्थानीय प्रदर्शनकारियों के साथ बैठक कर समस्या से अवगत कराने का आश्वासन दिए जाने के पश्चात रास्ता अवरोध समाप्त हुई. लगभग एक घंटा चले इस रास्ता अवरोध के कारण रानीगंज बाईपास रास्ता में वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

Last updated: नवम्बर 2nd, 2018 by Raniganj correspondent