झारिया । बनियाहीर झारिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर बुलेट और कार में जोरदार टक्कर हो गयी। इस जोरदार टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घयाल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए झारिया के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ डॉक्टर ने स्थिति नाजुक देख धनबाद रेफर कर दिया जहाँ रास्ते में ही एक की मौत हो गयी। झरिया पुलिस ने बाइक और कार जब्त कर थांना ले आयी हैं। लोगों ने बताया कि घयाल में एक जीआरपी के जवान है, जो बुलेट में सवार था फिलहाल बुरी तरह से घयाल हैं।
Last updated: मार्च 30th, 2021 by