Site icon Monday Morning News Network

तीसरे दिन भी चला अवैध रूप से कब्जाकर दुकान चला रहे दर्जनों दुकानों पर बुलडोजर

रेल प्रशासन के द्वारा वृहस्पतिवार को अभियान के तीसरे दिन गोमो के पुरानी बाज़ार और लोको बाजार में वर्षों से रेल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जाकर दुकान चला रहे दर्जनों दुकानों को बुलडोजर के द्वारा तोड़ दिया गया है।

मौके पर रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि सड़क जाम होने के कारण लोगों को भारी दिक्कत हो रही थी। सड़क को चौड़ा करने की योजना है। सभी दुकानदारों को पहले ही नोटिस दे दिया गया था। सारा काम लीगल प्रोसेस से हो रहा है। सुबह में माईक से एनाउंसमेंट करके दुकानों को खाली करने का मौका भी दिया गया था।

कई दुकानदारों ने कहा कि दुकान टूट जाने से हमलोग बर्बाद हो गए हैं। अब हमलोगों के सामने भूखमरी या पलायन की नौबत आ गई है। अपनी दुकान को टूटते देख कई लोगों के आँखें नम थी।

मौके पर रेल अफसरों के अलावे आर पीएफ इंस्पेक्टर आर आर सहाय , सब इंस्पेक्टर पालिक मिंज , हरिहरपुर थाना प्रभारी अगनु भगत सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे।

Last updated: फ़रवरी 6th, 2020 by Nazruddin Ansari