Site icon Monday Morning News Network

राष्ट्रीय राज्यमार्ग 60 के विस्तार को लेकर पांडवेश्वर फूलबागान मोड़ में चला बुलडोजर

पांडवेश्वर। राष्ट्रीय राज्यमार्ग 60 के विस्तार के लिये पांडवेश्वर में तोड़ी जा रही घरों दुकानों के क्रम में मंगलवार को प्रशासन ने फूलबागान मोड़ में स्थित राजू गोयनका का दुकान ,और दिलीप के घर को तोड़ दिया गया ,इन दोनों के घर और दुकान का पैसा भुगतान में कागज में भूल के चलते राष्ट्रीय राज्यमार्ग विभाग ने कोर्ट में पैसा को जमा कर दिया है।

राजू गोयनका का कहना है कि कागज में भूल के चलते पैसा हमलोगों को नहीं मिला था लेकिन आज राष्ट्रीय राज्यमार्ग विभाग के अधिकारियों ने एक पत्र लिखकर दिया है ,जिसको कोर्ट में दिखलाने पर मुआवजा की राशि मिल जाएगी ,फूलबागान मोड़ से लेकर बैंक तक के बाकी बचे सभी घरों पर प्रशासन ने आज बुलडोजर चला दिया ,दिन भर भारी पुलिस बल की उपस्थिति और प्रशासन के लोग की उपस्थिति में घरों दुकानों को दोबारा तोड़ा गया।

पांडवेश्वर ब्लॉक के बीडीओ अभिषेक मिश्रा का कहना था कि जिन लोगों की घरों और दुकानों को तोड़ा गया है। जायज कागज वालों को उसकी सही मुआवजा मिला है ,जिन लोगों को आपत्ति थी उनलोगों की आपत्ति को सुनने और जानने के बाद उसमें सुधार करके मुआवजा दिया गया है।

Last updated: फ़रवरी 1st, 2022 by Pandaweshwar Correspondent