Site icon Monday Morning News Network

बिजली के झटके से भैंस की मौत, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

प्रखंड के पडरिया निवासी कुसमा देवी की भैंस की बिजली के करंट से मौत हो गयी। जिसके बाद गरीब परिवार ने थाना में आवेदन देते हुये शम्भू उरांव ग्राम पेटी चुवां के खिलाफ आवेदन देते हुये मदद की गुहार लगाई है। आवेदन में उक्त व्यक्ति पर आरोप लगाते हुये कहा गया है कि उसने अपने खेत में नंगा तार लगा कर भैंस को मार दिया और पूछने पर उल्टा मारपीट करने की धमकी देने लगा।

बताते चलें कि जंगल क्षेत्र में बसे हुये लोग काफी संख्या में पेड़ों की कटाई व जंगल साफ करके खेती करते हैं। आसपास के अधिकतर गाँवों के मवेसी जंगल चरने जाते हैं और इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है लोग कहते हैं कि यह रवैया रहा तो अपने मवेशियों को कहाँ चरायेंगे।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी-इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने बताया कि फर्द आवेदन के आधार पर जाँच प्रारंभ कर दिया गया है और जाँचोपरांत अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी।

Last updated: फ़रवरी 19th, 2022 by Aksar Ansari