पांडेश्वर । पांडेश्वर प्रखंड बुद्धिजीवी मंच की बैठक शिक्षक महफूज आलम की अध्यक्षता में डालूरबांध स्थित नेहरू स्कूल में हुआ. जिसमें संगठन के सभी सदस्य उपस्थित थे. बैठक में अशोक सिंह ने कहा कि विधायक जितेंद्र तिवारी इस मंच के संरक्षक है और उन्होंने अपने कोष से पुस्तकालय निर्माण के लिये 10 लाख की राशि देने की घोषणा की थी और हमलोगों को पुस्तकालय निर्माण के लिये जगह का चयन करके उसका शिलान्यास कराने की तैयारी करनी होगी.
कोलियरी इलाका होने के चलते विद्युत बाधित होने की घटना बढ़ गयी है. इसलिये राज्य सरकार का विद्युत लाइन लेने के लिये हमलोगों को कार्य शुरू करना होगा. इसके अलावा सामाजिक कार्यों को अंजाम देने के दिशा में विस्तार से चर्चा हुई. जिसमें स्वास्थ्य जाँच शिविर के साथ बरसात के दिनों में होने वाली बीमारियो को लेकर लोगों में जागरूकता चलाने पर भी सहमति बनी. बैठक में पंकज कुमार, के. मालाकर, प्रशांत बरनवाल, रतन केसरी समेत अन्य उपस्थित थे,