Site icon Monday Morning News Network

सामाजिक सरोकार से संबधित कार्यो को लेकर बुद्धिजीवी मंच की बैठक

बैठक करते मंच के लोग

पांडेश्वर -पांडेश्वर प्रखंड बुद्धिजीवी मंच की बैठक डालूरबांध के नेहरू प्राइमरी स्कूल में रमेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मंच के वरीय सदस्य और जाने-माने अधिवक्ता उतपल्ल चटर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे. उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत महफूज आलम और मंच के शिबू रुईदास ने किया सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए अधिवक्ता ने कहा कि मंच की स्थापना अभी नयी हुई है लेकिन इसमें शामिल सभी शिक्षक अधिवक्ता चिकित्सक ने अभी तक अच्छा कार्यों को अंजाम दे रहे है.

बुद्धिजीवी मंच के साथ क्षेत्र के विधायक जितेंद्र तिवारी भी है और उनकी दिशानिर्देश को मानते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार से संबंधित कार्यों को अंजाम दिया जाय पढ़ाई स्वास्थ्य और मदद जैसे कार्यों को प्रमुखता देने से बुद्धिजीवी मंच में निखार आ जायेगा और सभी वंचित अपने अधिकारों को पाने के लिये मंच से मदद मागेंगे और इस मंच के सभी सदस्यों को अपनी जिम्मेवारी समझते हुए वह देना होगा.

स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय एकता रैली निकालने पर भी विस्तार से चर्चा हुई रैली 15 अगस्त को 4 बजे डालूरबांध दुर्गामंदिर से निकाल कर स्टेशन मोड़ तक जाने के लिये सभी सदस्यों ने अपनी हामी भरी राष्ट्रीय एकता रैली में राष्ट्रीय तिरंगा लेकर और एकता सदभाव बनाने की अपील किया जायेगा. बैठक में सीताराम पण्डित, रामबहादुर मालाकर, अशोक सिंह, एमडी नसीम, राजेश वर्मा, राजन खान समेत लगभग 50 सदस्य उपस्थित थे.

Last updated: अगस्त 12th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent