Site icon Monday Morning News Network

बुद बुद वीडियो कार्यालय में जर्जर अवस्था में पानी की टंकी

बुद बुद वीडियो कार्यालय में जर्जर अवस्था पानी टंकी दुर्घटना की बनी आशंका बुद बुद बाजार मानकर रोड स्थित गल्सी एक नंबर ब्लॉक कार्यालय प्रांगण में मौजूद परित्यक्त पानी टंकी की अवस्था काफी जर्जर हो चुकी है, कभी भी पानी टंकी का पिलर टूट कर गिरने से दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है । बताया जाता है कि इस परित्यक्त पानी टंकी का निर्माण वर्ष 1980 में हुई थी, उसके बाद से एक बार भी पानी टंकी की मरम्मत नहीं हुई है ।

परित्यक्त पानी टंकी का पिलर का प्लास्टर गिर गया पिलर का कहीं-कहीं फटने से उसमें कमजोर पड़ा जंग रड दिखाई पड़ रहा है । लगभग 10 वर्षों से इस परिचायक पानी टंकी से जलापूर्ति बंद है । लगभग 2 वर्ष पहले मानकर में नया रिजर्व भर का निर्माण हुआ था। वहीं से बुद बुद और मानकर रोड इलाके में टाइम नलों में पानी की सप्लाई की जाती थी। वह भी लगभग 5 महीनों से पानी कापड़ी सेवा बंद है।

इस परित्यक्त पानी टंकी पर प्रशासन द्वारा नजर नहीं रखने से मरम्मत के अभाव में अवस्था काफी जर्जर हो चुकी है। परिचायक पानी टंकी के टूटकर गिरने से समझ स्थित वीडियो कार्यालय के दो बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त होगा साथ ही कार्यालय में आने वाले लोग भी इसका शिकार होंगे। गलती एक नंबर पंचायत समिति के सभापति अनूप चटर्जी ने बताया कि परित्यक्त पानी टंकी को तोड़कर फेंकना जरूरी है ।

पानी टंकी का जर्जर अवस्था को लेकर शीला शासक को रिव्यू मीटिंग में जानकारी दी गई है। शीघ्र ही पानी टंकी को तोड़ा जाएगा इसका आवेदन किया गया है। निज संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता

Last updated: मार्च 19th, 2020 by News Desk Monday Morning