Site icon Monday Morning News Network

बुदबुद अंचल तृणमूल कॉंग्रेस ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया

बुदबुद। कोरोना संकट काल में जहाँ ब्लड बैंक और विभिन्न अस्पताल रक्त की भारी कमी से जूझ रहे हैं। बुदबुद अंचल तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से बुधवार को अभिनंदन लॉज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोरोना वायरस के खतरे के बीच भी हमारे दानवीर मानवता की अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं। इस शिविर में बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से चिकित्सक राजीव प्रसाद अपने कर्मचारियों के देख-रेख में रक्त संग्रह किया गया। इस शिविर में 54 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सेवादारों ने मास्क और दस्ताना पहन रखा था। इस मौके पर बुदबुद अंचल तृणमूल कॉंग्रेस के सभापति तन्मय भंडारी, उप-प्रधान रुद्र प्रसाद कुंडू ,पूर्व बर्द्धमान जिला तृणमूल कॉंग्रेस सह सभापति मोहम्मद जाकिर हुसैन, सुंदर पासवान, विनोद शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

इस अवसर पर युवा तृणमूल कॉंग्रेस नेता विनोद शर्मा ने कहा कि रक्तदान आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य है कि रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करना। रक्तदान महादान है। कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर किसी दूसरे के जीवन की रक्षा कर सकेगा। बता दें कि बर्द्धमान ब्लड बैंक में AB और B पॉजिटिव रक्त की कमी हो गई थी। इसकी वजह से मरीजों को रक्त मिलने में दिक्कत हो रही है।


रमेस कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: अक्टूबर 14th, 2020 by Durgapur Correspondent