धनबाद: आज बहुजन समाज पार्टी झरिया विधानसभा के लक्ष्मी कोलवरी अंबेडकर चौक में बहुजन समाज पार्टी की आम सभा की गई। सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मान्यवर मदन मोहन राम ने की। सभा के मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश प्रभारी मान्यवर मसीहुल हक खान साहब रहे इस कार्यक्रम में गणेश भारती अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का आरंभ किया गया।
आम सभा को संबोधित करते हुए एमएच खान साहब ने कहा कि झारखंड के जंगल पहाड़ जमीन सभी जगहों को मिला लिया जाए तो भी बाबा साहब अंबेडकर के गुणों का बखान नहीं किया जा सकता है आगे उन्होंने आरक्षण पर भी बोला कि जहाँ से या आरक्षण बना वहाँ पर आप का प्रतिनिधित्व एक भी नहीं है जो भी एससी, एसटी प्रतिनिधित्व है वह भाजपा और कॉंग्रेस है जो दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं तो उनके लिए आने वाले 2019 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी को भारी तादाद में सांसद बना कर बहन कुमारी मायावती जी के प्रधानमंत्री बनाकर सारे हक अधिकार प्राप्त किया जा सकता है
इस सभा में लोकसभा प्रभारी गौतम कुमार, मान्यवर संजय दास, रामेश्वर प्रसाद, गौतम हरिलाल चंद्र, राम शिवपूजन, राम राजकुमारी देवी, गणेश भारती, विद्यार्थी सिंह ,अजीत दास, रामजी प्रसाद, आशीष कुमार सैकड़ों के संख्या में लोग उपस्थित थे।