Site icon Monday Morning News Network

सुपुर्दे खाक हुये नक्सल हमले में शहीद कोयलाञ्चल के लाल इशरार खान

bsf martyr ishrar khan dhanabd

छत्तीसगढ़ के नक्सली हमला में शहीद हुए झरिया के लोदना निवासी शहीद जवान इशरार खान की अंतिम यात्रा में विशाल जनसैलाब उमड़ा। बीएसएफ के कमांडेंट मिश्रा जी सिंदरी अनुमंडल के डीएसपी प्रमोद केसरी लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक अखिलेश प्रसाद जोरापोखर सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार जोरापोखर सर्किल के सभी थाना प्रभारी झरिया क्षेत्र के तमाम पत्रकार साथ में कई राजनीति दल के जनप्रतिनिधि के अलावा हजारों लोग शामिल हुए . इशरार खान अमर रहे के नारों से पूरा माहौल गुंजायमान हो उठा ।

छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के पखांजुर में गरुवार को नक्सली हमले में एएसआई समेत 4 जवान शहीद हुए थे। शहीद जवानों में एक कोयलाञ्चल का लाल इशरार खान थे। इशरार तीसरा थाना क्षेत्र के साउथ गोलकडीह के रहने वाले थे।

इशरार के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से दस लाख रुपया नगद और एक नौकरी दी गयी है वहीं धनबाद मेयर की ओर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक मकान दिया गया है।

Last updated: अप्रैल 7th, 2019 by Pappu Ahmad