सालानपुर। सालानपुर थाना क्षेत्र स्थित बासुदेवपुर आम बागान के नजदीक खेत से रविवार की कीचड़ में दफनाए गए युवक की शव बरामद होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के कारण आसनसोल दुर्गापुर पुलिस एवं सालानपुर पुलिस को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोग तत्काल आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे थे। इधर घटना से आक्रोशित भारी भीड़ ने (चित्तरंजन-नियामतपुर) मुख्य मार्ग को जिमारी गेट में कुछ समय के लिए जाम कर दिया। इधर घटना के बाद से ही मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस डीसीपी(वेस्ट) अभिषेक मोदी के नेतृत्व में पूरा क्षेत्र को पुलिस छावनी में ताबिदिल कर दिया गया था। मौके पर सालानपुर, चित्तरंजन, रूपनारायणपुर, कल्याणेश्वरी, चौरंगी, बराकर, नियामतपुर पुलिस समेत अतिरिक्त पुलिस बल(कॉम्बैट)फोर्स की तैनाती की गई थी। पुलिस द्वारा उग्र परिजनों और ग्रामीणों को काफ़ी समझाने एवं तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार करने की आश्वासन के बाद शांत हुए।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जेमारी मुर्गी डांगा निवासी शेख आज़ाद के 27 वर्षीय पुत्र शेख आरिफ़ उर्फ राहुल बीते शुक्रवार से लापता था। परिजनों द्वारा मामले को लेकर सालानपुर थाना में गुमशुदगी की शिकायत की गई थी। परिजनों द्वारा काफ़ी खोज बिन के बाद भी आरिफ़ नहीं मिला, अंततः रविवार की सुबह स्थानीय युवकों को आम बागान स्थित झाड़ियों से आरिफ का साइकिल बरामद हुआ, आगे की खोजबीन में कुछ ही दूरी पर खून के धब्बे मिले। तत्काल ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। हत्या की संदेह होते ही स्थानीय युवक एवं पुलिस ने शव की खोजबीन शुरू कर दी, जहाँ पास ही स्थित एक खेत की खिचड़ सना हुआ दिखाई दिया। पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया जिसमें मृतक आरिफ़ के सर पर गहरे जख्म और शरीर पर अन्य कई चोट के निशान थे। हत्या के समय अपराधियों के मृतक के मुँह में पेड़ की टहनी ठूस दिया था। नृसंश हत्या को देखते ही ग्रामीण आगबबूला हो गए, और जमकर हंगामा करने लगे। हालांकि पुलिस ने धीरज पूर्वक ग्रामीणों को शांत किया। जिसके बात मृतक आरिफ़ की शव को जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल स्थित जिला अस्पताल भेज दिया। इधर घटना के बाद से ही पुलिस द्वारा जेमारी एवं बासुदेवपुर गाँव में भारी पुलिस की तैनाती कर दिया गया है। एवं डीसीपी वेस्ट अभिषेक मोदी एवं एसीपी कुल्टी सुकांतो बनर्जी स्वयं पूरे मामले की छानबीन कर रहे है।
इधर पुलिस के घटना के बाद परिजनों की शिकायत पर आरोपी महिला, तापस नाथ, लालटू साधु उर्फ लालू , सत्यजीत नाथ उर्फ कालू को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है।
जबकि मृतक के पिता शेख आजाद ने कहा कि महिला से उसका पुत्र का संबंध था जिसके कारण ही महिला उसके पति तथा लालू और कालू ने संयुक्त रूप से उनके पुत्र आरिफ़ को अगँवा कर हत्या की है, हालांकि उन्होंने कहा कि हत्या में और भी लोग शामिल है। मेरा बेटा एक निजी कंपनी में गार्ड का नौकरी करता था, जिसका पत्नी और एक पुत्र भी है। महिला भी विवाहित तथा उसका भी संतान है। महिला ने मेरे पुत्र को प्रेमजाल में फसाकर उसकी हत्या करवाई है।
मामले को लेकर डीसीपी(वेस्ट) अभिषेक मोदी ने कहा कि शव बरामद हुआ है,पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जाँच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। तत्काल कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।