Site icon Monday Morning News Network

अच्छी तैराक थी मेरी बहन डूब ही नहीं सकती , तालाब से बहन और भांजे की लाश मिलने पर भाई ने कहा

बुधवार सुबह अंडाल मोड़ के किनारे ट्रैफिक आउट-पोस्ट के पीछे एक तालाब से माँ बेटे की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.

मृतक की पहचान रूपाली दास एवं उसके डेढ़ साल के बच्चे के रूप में हुई है । रुपाली दास के पति सुब्रत दास मुर्शिदाबाद के रायगंज के निवासी हैं वे अंडाल के ताप विद्युत कारखाने में ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत हैं । रूपाली दास स्वयं उत्तर दिनाजपुर ईंटाहार थाने के कुकरा कुंदा गाँव की रहने वाली है । तीन साल पहले इन्होंने प्यार करके शादी की थी ।

मृतका के भाई सुदीप दास का आरोप है कि शादी के बाद से ही सुब्रत उनकी बहन पर अत्याचार करता था । शादी के समय मृतका के पिता ज्यादा पैसा नहीं दे पाये थे. शादी के बाद एक बिघा जमीन देने की बात कही गयी थी पर गरीबी के कारण मृतका के पिता जमीन नहीं दे पाये.

मृतका का भाई का दावा है कि उनकी बहन बहुत अच्छी तैराक थी वह तालाब में डूब ही नहीं सकती. उन्होंने अपनी बहन और भांजे की हत्या का आरोप लगाया. अंडाल पुलिस ने सुब्रत को हिरासत में ले लिया है ।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुब्रत दास ने दो दिन पहले ही अपनी पत्नी और बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कारवाई थी । उससे पहले दोनों पति-पत्नी में कुछ कहासुनी भी हुई थी । और दो दिनों बाद पत्नी और बेटे की लाश पास के ही तालाब में मिली ।

हालांकि पुलिस ने सुब्रत दास को हिरासत में ले लिया है लेकिन अभी तक मामला हत्या है कि आत्महत्या इसकी पुष्टि नहीं कि जा सकी है और पुलिस पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ।

वीडियो देखें

Last updated: दिसम्बर 5th, 2019 by News-Desk Andal