Site icon Monday Morning News Network

ब्रिटिश काल का 100 टन का लौहे का ब्रिज तस्करों ने काट कर गिरा दिया

लोयाबाद में लोहा तस्करों ने करीब सौ टन का रूपवे ब्रिज को काट कर गिरा दिया। घटना लोयाबाद तीन नंबर काली मंदिर के पास बुधवार रात करीब तीन बजे की है। रूपवे ब्रिज गिरते ही जोरदार आवाज हुआ। ग्रामीण जग गए,और पुलिस को लगातार घटना की जानकारी देने लगे। पुलिस पहुँचती तब तक तस्कर फरार हो चुका था। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि पुलिस के आने से पहले एक गाड़ी लोहा लेकर चला गया। पुल गिराने में गैस कटर का इस्तेमाल किया गया। पुल गिरने से ग्रामीण सड़क बाधित हो गया।सुबह में पुलिस पेलोडर की मदद से सड़क क्लियर कराया। यह रूपवे ब्रिज ब्रिटिष काल का था। स्क्रैप में भी इसकी कीमत आंकी जाए तो 20 लाख रुपये होगी। इस रूपवे से कभी बालू की ट्रांसपोर्टिंग होती थी।सन 1980 से यह रूपवे लाइन बन्द है। तब से टाटा स्टील का बना हुआ यह रूपवे का टावर और ब्रिज तस्करों और अपराधियों के निशाने पर रहा है। तस्कर इसे चूहे की तरह मौका पर कर कुतरते रहा है।

मारुति ओमनी में गैस कटर लेकर आया था

मारुति ओमनी में गैस कटर लेकर तस्कर का यह गिरोह आया था। गाटर के चार पिलर पर खड़ी इस ब्रिज के पिलर को ही जड़ से काट कर गिरा दिया गया। उसके बाद टुकड़ो में तब्दील कर गाड़ियों में भरकर ले जाने का प्लांनिग था।लेकिन तस्करों के मंशा अधूरा रह गया।

रीजनल गोदाम में रखा गया लोहा


सुबह में बाकी बचे लोहा को ट्रकों में भरकर बीसीसीएल के अधिकारियों ने कर्मियों की मदद से लोयाबाद रीजनल गोदाम में जमा करा दिया।पुलिस की मौजूदगी में गैस कटर से लोहा को टुकड़े में तब्दील कर दिन भर यह काम करने में मजदूर लगे रहे।

दो लाख का लोहा ले जाने में तस्कर कामयाब रहे

जानकारो ने कहा कि यह ब्रिज का लोहा करीब सौ टन का होगा। इसकी कीमित स्क्रैप में आंकी जाए तो 20 लाख की होगी। कम से कम पाँच हाइवा माल ले जाने की तयारी में था। तस्कर का यह गिरोह पहले से प्लानिंग किया हुआ था। रात में करीब 8 टन लोहा ले जाने में कामयाब भी रहा।जिसकी कीमत दो लाख रुपये आंकी जा रही है।


बीसीसीएल के तरफ से की गई है शिकायत

मामले में लोयाबाद कोलियरी प्रबन्धन ने लिखित शिकायत की है। खबर लिखे जाने तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं कि गई थी। थाना प्रभारी विकास यादव ने कहा कि शिकायत मिली है।जाँच की जा रही है। इसके पीछे के सरगना को बख्शा नहीं जाएगा।

अपराधी ने रूपवे का ब्रिज गिराया:-जीएम

ब्रिटिश काल का यह रूपवे है। इससे बालू ट्रांसपोर्टिंग होती थी। अपराधी ने रूपवे का ब्रिज को काटकर गिराया गया है। जिसे रीजनल स्टोर में जमा कराया गया है। पीके दूबे जीएम सिजुआ एरिया

Last updated: दिसम्बर 23rd, 2021 by Pappu Ahmad