Site icon Monday Morning News Network

गणेश उत्सव में ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र के छात्राओं का शानदार प्रस्तुति

पांडवेश्वर । पांडवेश्वर सार्वजनिक गणेश पूजा कमिटी नीचे पड़ा में गणेश उत्सव के तीसरे दिन सोमवार संध्या समय ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य को देखने के लिये बारिश के बावजूद भी दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी ,गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और भक्ति गीतों और नृत्य के माध्यम से उपस्थित दर्शकों ने खूब मनोरंजन किया।

इस अवसर पर पूजा कमिटी द्वारा कोरोना गाइड लाइन को मानते हुए सभी व्यवस्था की गयी थी ,वही ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र के छात्र-छात्राओं ने कोरोना से बचाव के लिये नृत्य नाटिका प्रस्तुत करके उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया,पूजा कमिटी के अरविंद घोष, राहुल पान, ने बताया कि इस वर्ष गणेश उत्सव का 4 वर्ष पूरा हुआ है । कोरोना के चलते हमलोग इसे वृहद नहीं किया लेकिन कोरोना खत्म होने के बाद पांडवेश्वर सार्वजनिक गणेश पूजा कमिटी बहुत अच्छा करेगी ,इस अवसर पर कमिटी सुवेन्दु मंडल, सुखेंदु मंडल, मनोरंजन मण्डल समेत कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 14th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent