Site icon Monday Morning News Network

” प्रसव के बाद पहले घंटे का स्तनपान, शिशु के लिए आजीवन वरदान ’’

‘‘ स्तनपान जीवन का आधार ’’ विश्व स्तनपान सप्ताह, 2018 के अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री रविरंजन मिश्रा ने दो जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायतो एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर 01 अगस्त से 07 अगस्त तक महिलाओं को अपने बच्चें को स्तनपान कराने हेतु जागरूक करेंगी।

जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुये उप विकास आयुक्त श्री रविरंजन मिश्रा

उप विकास आयुक्त श्री रविरंजन मिश्रा ने कहा कि जन्म के एक घंटे के अंदर माँ का पहला पीला गाढ़ा दूध (खीरसा) शिशु को अवश्य पिलाऐं। इससे जहाँ शिशु को बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। वहीं शिशु के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्विक क्षमता का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि स्तनपान कराने से माँ को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। साथ ही स्तनपान सुविधाजनक है, जो प्रकृति द्वारा वरदान स्वरूप माँ को प्राप्त होती है। उनके अनुसार बच्चे को पहले 02 वर्ष तक माँ का दूध अवश्य पिलाना चाहिए। इस कार्यक्रम का समापन समारोह 07 अगस्त को आई.एम.ए. हाॅल , सेक्टर-5, बोकारो में सम्पन्न किया जाएगा।

जागरूकता रथ को रवाना करते समय सिविल सर्जन डाॅ0 सोबान मुर्मू, अनुमण्डल पदाधिकारी चास श्री सतीश चन्द्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सुमन गुप्ता, वल्र्ड विजन के कार्यक्रम पदाधिकारी श्री बसंत बलमुचू सहित सभी सीडीपीओ एवं समाहरणालय के कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 1st, 2018 by Ravi kumar Verma