Site icon Monday Morning News Network

मिशन मितवा केतहत अधिकारी क्लब पांडेश्वर में ब्रेस्ट सर्वाइकल केंसर पर जागरुकता शिविर आयोजित किया गया

मिशन मितवा के तरफ से क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारी क्लब पांडेश्वर में ब्रेस्ट सर्वाइकल केंसर को लेकर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें कोलकाता की एक नामी अस्पताल के चिकित्सकों केंद्रीय अस्पताल कल्ला और पांडेश्वर क्षेत्र के चिकित्सकों ने उपस्थित महिलाओं को केंसर के बारे में समझाया और कई महिलाओं को जाँच भी किया ।

इस अवसर पर क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि ईसीएल प्रबंधन की ओर से मिशन मितवा के तहत आज महिलाओं में बढ़ रही ब्रेस्ट केन्सर को लेकर जागरूक करने के लिये शिविर लगाया गया है, जिसमें महिला चिकित्सकों द्वारा इसके बारे में विस्तार से बताया जायेगा।

कल्ला अस्पताल से आयी डॉ० स्वेती ने उपस्थित महिलाओं के बीच कहा कि केन्सर एक ऐसा रोग है। जिसको जाँच के बाद पकड़े जाने पर सही उपचार होने से जड़ से खत्म हो सकता है महिलाओं में ब्रेस्ट केन्सर ज्यादा देखने को मिलता है लेकिन अगर हम इसको देखे की स्तन में गांठ की बन रहा है तो सही समय पर चिकित्सक से जाँच कराये और उसका लक्षण मिले तो इसे केमोथेरेपी रेडियम थेरोपि या शल्य चिकितस्का से काबू पा सकते है । इसमें ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है ।इसके अलावा महिलाओं को अपने यूटर्स की भी जाँच कराकर इस होने वाले रोग से बचा सकता है ।

इस अवसर पर कोलकाता अस्पताल से आये डॉ० बीपी पोद्दार पांडेश्वर क्षेत्र के चिकितस्का पदाधिकारी डॉ० पीएस मन्ना डॉ० एस के गौरव डॉ० यूके परल एसपी मिश्रा ने भी उपस्थित महिलाओं को बताया ।

Last updated: नवम्बर 21st, 2019 by Pandaweshwar Correspondent