Site icon Monday Morning News Network

ट्रंसफार्मर चोरी करने आए चोरों के दल को बहादुर ग्रमीणों ने खदेड़ दिया

लोयाबाद ग्रामीणों की सक्रियता से शनिवार की रात कनकनी हनुमान बाजार में 1000 और 500 केवीए का दो ट्रांसफार्मर चोरी होने से बच गया। इतना ही नही,रात करीब दो बजे बहादुर ग्रामीणों ने चोरों को खदेड़ भी दिया। लेकिन तब तक चोरों ने 400 लीटर बिजली ऑयल बर्बाद कर चुका था,साथ ही कुछ तांबे के पार्ट्स ले भागने में सफल रहा।घटना के वक्त पुलिस को खबर किया गया।थाना प्रभारी विकास यादव सदल बल पहुँचकर जाँच पड़ताल किया। पुलिस आसपास झाड़ियों में भी तलाशी ली,लेकिन कुछ नहीं मिला।

रात में तीन जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया

लोयाबाद सड़क किनारे शनिवार रात तीन जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। सुजीत बर्नवाल के आटा चक्की दुकान का ताला तोड़कर चक्क का मोटर ले गया।वहीं छोटू के जन वितरण प्रणाली के दुकान का भी ताला तोड़ा गया। यहाँ से करीब दो हजार का चिल्लर गल्ले से साफ कर गया और सड़क किनारे प्रिंस टेलर के पास खड़ी एक टेम्पू का बैटरी चोरी कर लिया गया। टेम्पू चालक भोलू वह टेम्पू को वहाँ खड़ाकर घर में सोया था,तीनों घटना में से सिर्फ सुजीत बर्नवाल पुलिस से लिखित शिकायत किया है। चैंबर ऑफ कॉमर्स घटना पर नाराजगी जताई है। सचिव सुनील पांडेय ने गश्ती बढ़ाने की मांग की है।

चोरों को खदेड़ने में शामिल ग्रामीण


शिबू मंडल, दीपक सिंह, शमीम अंसारी,सूरज मंडल,राहुल यादव,जितेंद्र सिंह,रवि यादव,आदि लोग शामिल थे।

ट्रंसफार्मर आबादी के समक्ष रहने से घटना की आशंका कम:-इम्तियाज़ अहमद


घटना से करीब पाँच हजार आबादी के समक्ष पानी और बिजली की समस्या उत्पन्न हुई है। सूचना पर पहुँचे एरिया के इंजीनियर दिलीप सिंह कनकनी के ग्रामीणों की हल्की नोक झोंक होने लगी। ग्रामीणों का कहना था कि पहले से पानी की तकलीफ कम नहीं थी, अब बिजली भी गायब हो गया। ग्रामीणों की अगुवाई कर रहे कॉंग्रेस नेता इम्तियाज अहमद ने कहा कि ट्रांसफार्मर एकांत में रहने की वजह से चोरों को फायदा मिल रहा है। दोनों ट्रांसफार्मर को अब खाली पड़े अस्पताल भवन में शिफ्ट कर दिया जाए,आबादी के समक्ष रहने से घटना की आशंका कम रहेगी।


घटना की लिखित शिकायत पुलिस से की गई है

अब दोनों ट्रांसफार्मर को देर शाम तक अस्पताल भवन में शिफ्ट कर दिया गया। इसके लिए दो दिनों तक ग्रामीणों को बिजली के लिए इंतजार करना पड़ेगा। ग्रामीणों के सुझाव को सिंजुआ जीएम ने सही माना। घटना की लिखित शिकायत कनकनी प्रबन्धन ने लोयाबाद पुलिस से कर चुकी है।

Last updated: दिसम्बर 26th, 2021 by Pappu Ahmad