Site icon Monday Morning News Network

धर्मशाला निर्माण को लेकर ब्रम्हर्षि समाज की बैठक, जुटे 36 गाँवों के लोग

प्रखंड के पडरिया पंचायत भवन में ब्रम्हर्षि समाज की आहूत बैठक में समाज के 36 गाँवों के लोगों ने समाज के अध्यक्ष सुधीर सिंह की अध्यक्षता में कई मुद्दों पर चर्चा किया गया। जिसमें समाज को दहेज प्रथा, व नशामुक्त बनाने सहित शैक्षणिक विकास पर जोर दिया गया। भद्रकाली व चौपारण में धर्मशाला निर्माण, समाज को दहेज व नशामुक्त बनाने व शैक्षणिक विकास पर विशेष रूप से चर्चा हुई।

बैठक हजारीबाग व चतरा जिला के चौपारण, बरही, गिद्धौर, इटखोटी व मयूरहंड पाँच प्रखंडों के 36 गाँवों से समाज के लोग जुटे। समाज के लोगों द्वारा इटखोरी में माँ भद्रकाली मन्दिर क्षेत्र में धर्मशाला निर्माण हेतु भूमिपूजन भी किया जा चुका है, जिसे शीघ्र पूरा करने की रणनीति पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन जनार्दन सिंह ने किया। बैठक में सचिव सत्यानंद सिंह, ब्रम्हदेव पांडेय, अर्जुन पांडेय, सुखदेव सिंह, राजकुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, दिनेश शर्मा, रामफल सिंह, प्रवीण सिंह, मंटू सिंह, प्रदीप सिंह, शंकर सिंह, राम प्रकाश सिंह, दिलीप सिंह, रणविजय सिंह, कौशल किशोर, अरुण सिंह, पप्पू सिंह, मनोज सिंह, विनोद सिंह, संदीप सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 10th, 2021 by Aksar Ansari