Site icon Monday Morning News Network

विजिलेंस अवरेन्स प्रोग्राम में कार्यों में पारदर्शिता बरतते हुए कार्य करने पर मंथन

पांडेश्वर। क्षेत्रीय सभागार पांडेश्वर में बुधवार को विजिलेंस अवरेन्स प्रोग्राम का आयोजन किया गया ,जिसका उद्घाटन क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार ने किया ,इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा द्वारा मिशन जटायु चलाया गया है । जिसके तहत सभी कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिये विजिलेंस विभाग को यह दायित्व दी गयी है ,की जहाँ भी किसी भी कार्यों में भ्रष्टाचार दिखायी दे विजिलेंस विभाग उसपर कार्यवाही करे ,इसलिये हमलोगों को अपनी सभी कार्यों जैसे निविदा जारी करने की प्रक्रिया हो ,समान खरीदने की प्रक्रिया हो सभी में ईमानदारी के साथ कार्यों में और पेपर कार्य में ईमानदारी बरतने की जरूरत है ।

विजिलेंस विभाग के अधिकारियों एके घोष ,आर खालखो, एस मुखोपाध्याय आदि ने निविदा करने और उसमें ईमानदारी बरतने के उपायों को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताते हुए कहा कि विजिलेंस विभाग कम्पनी का महत्त्वपूर्ण अंग होता है और कार्यों में अनियमितता की शिकायत मिलने पर उसकी जाँच करती है ,और जाँच में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कम्पनी को अपनी रिपोर्ट सौंप कर कार्यवाही की मांग करती है । अगर सभी विभाग अपनी कार्यों में पारदर्शिता बरते और ईमानदारी दिखाये और कम्पनी द्वारा निर्धारित नियम को लेकर चले तो कोई भी कार्य की शिकायत नहीं मिलेगी ,और समय पर कार्य भी सम्पन्न होगा ,विजिलेंस अवरेन्स प्रोग्राम में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम ,वित्त प्रबंधक स्वपन घोष ,क्षेत्रीय अभियंता डीके सिन्हा, मेटेरियल प्रबंधक संदीप पांडेय ,क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० पीएस मन्ना ,चिरंजीव देवनाथ ,समेत सभी अधिकारी उपस्थित थे ।

Last updated: मार्च 3rd, 2021 by Pandaweshwar Correspondent