Site icon Monday Morning News Network

विधानसभा फ़तह के लिए सालानपुर में 11 पंचायतों के तृणमूल कर्मियों की हुई मंथन सभा

सालानपुर। 2021 विधानसभा चुनाव में तृणमूल की रूपरेखा और बाराबनी की राजनीति पृष्ठभूमि पर पुनः विधान उपाध्याय की फ़तेह का ध्वज लहराने के लिए अभी से ही ब्लॉक स्तर से लेकर पंचायत तथा बूथ स्तर पर अपनी बुनियाद को और भी मजबूत करने के लिए क्षेत्र में तृका कर्मियों और पार्टी नेताओं के बीच महामंथन करना आरंभ कर दिया है। रविवार को इसी आलोक में सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस की अगुवाई में रूपनारायणपुर के नांदनीक हॉल में सभागार आयोजित किया गया। जसमें तृणमूल कर्मी सभा में ब्लॉक अंतर्गत 11 पंचायत के तृणमूल नेता, बूथ कर्मी समेत प्रधान उप-प्रधान ने भाग लिया। इस दौरान राज्य सरकार की चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के सदस्य भी मौके पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के पूर्व सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस में मो०अरमान को पुनः ब्लॉक अध्यक्ष के पद मिलने की खुशी में सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। बैठक में मुख्यरूप से बीते लोकसभा चुनाव में मिली तृणमूल कॉंग्रेस अपनी हार को पुनः नहीं दोहराना चाहती है।

बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रत्येक बूथ में तीन सदस्यों का चयन कर बूथ अध्यक्ष एवं सहयोगी के रूप में बूथ की जिम्मेवारी देने की बात कही गई, मौके पर उपस्थित सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष सह जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान ने कहा कि प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में क्या कार्य कर रहा है, उनके सभी कार्यशैली और गतिविधियों पर पार्टी की नजर बनी हुई है, सभी एकजुट और सक्रिय होकर अपने अपने क्षेत्र की लोगों को पार्टी से जोड़े, आगामी विधानसभा चुनाव में बीते लोकसभा चुनाव जैसी गलती नहीं होनी चाहिए।

जिस बूथ से भी पार्टी को हर का सामान करना पड़ा था, उस बूथ पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। विधायक की जीत हजारों तृणमूल कर्मी और जानता कि प्रतिष्ठा से जुड़ी हुई है। आपसी मतभेद को एक और रखकर मुख्यमंत्री दीदी की योजना और विकास कार्यों से जन जन को अवगत कराना है।

मौके पर सलानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपसभापति बिद्युत मिश्रा, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह, रानू रॉय, तापस चौधरी, जनार्दन मंडल, सुरजीत मोदक, दिनेशलाल श्रीवास्तव, सशीभूषण पांडेय, मिथुन मंडल, समेत भारी सांख्य में तृणमूल कर्मी और नेता उपस्थित रहे।

Last updated: सितम्बर 13th, 2020 by Guljar Khan