Site icon Monday Morning News Network

ला-ओपाला महाप्रबंधक की उपस्थिति में ब्रम्हदेव झुनझुनवाला स्मृति समारोह आयोजित

मधुपुर-कुंडू बांग्ला स्थित अग्रसेन भवन परिसर में ब्रम्हदेव झुनझुनवाला की स्मृति में बने हॉल का जीर्णोद्धार व वातानुकूलित बनाए जाने के बाद ला – ओपाला के एम डी सुशील झुनझुनवाला ने समारोह पूर्वक शनिवार शाम को उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में जो भी समाज के लोगों की जरूरत होगी उसे वह आगे बढ़ चढ़कर पूरा करने की कोशिश करेंगे । पंच मंदिर में चिल्ड्रन पार्क का जीर्णोधार करके आकर्षक बना कर झूला लगाया जाएगा।

ला-ओपाला की ओर से मधुपुर में एक डायग्नोसिस सेंटर खोला जाएगा । जिसमें काफी कम शुल्क लेकर लोगों को सुविधा मुहैया कराई जाएगी ।यह सेंटर बिना घटा के आधार पर चलेगा। कहा कि गाँधी चौक पर एक सार्वजनिक वाटर प्यूरीफायर लगाया जाएगा ।आसनसोल के सुरेंद्र जालान ने कहा कि वह अपने नाना की स्मृति में अग्रसेन भवन के आधुनिक कमरे बनवाएँगे ।इसके अलावा आजीवन 51000 रू प्रतिवर्ष छात्रों की सहायता के लिए देंगे।

समारोह को चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परमेश्वर लाल गुटगुटिया , गोपाल गौशाला के वासुदेव गुटगुटिया, मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष पवन डालमिया ,महिला समिति के सचिव सुमन गुटगुटिया ने समारोह को संबोधित किया। मंच संचालन कन्हैयालाल कन्नू ने किया ।

इस अवसर पर ला-ओपाला के जीएम राहत अली ,पीआरओ मोती सिंह ,रेड क्रॉस के जिला चेयरमैन अरुण गुटगुटिया, पुरुषोत्तम बथवाल ,रंजीत डालमिया, बालमुकुंद बथवाल, सुरेश अग्रवाल ,विवेक बथवाल, संजय गुटगुटिया ,सुमन गुटगुटिया, इशिता झुनझुनवाला ,शारदा मोहनका, रमा डालमिया ,महेश लच्छीरामका ,विमल गुटगुटिया, अनूप गुटगुटिया ,अमर डालमिया, सरोज चमडिया, उत्तम मोहनका, अभिषेक गुटगुटिया आदि मौजूद थे।

Last updated: फ़रवरी 3rd, 2019 by Ram Jha