Site icon Monday Morning News Network

भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है

बाबा साहब भीमराव रामजी अम्बेकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते एबीवीपी नेता जीशान कुरेशी

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती शनिवार को समारोहपूर्वक मनायी गई. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बी.एस.के कलेज के छात्र नेता जिशान कुरेशी उर्फ (जिशु) की ओर से इस अवसर पर बाबा साहेब की मूर्ति पर माला अर्पित की गई. इसके उपरान्त बिक्की रजक के द्वारा बच्चों के बीच जलेबी तथा चॉकलेट वितरण किया गया. छात्र नेता जिशान कुरेशी ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माला अर्पित किया. इस अवसर पर जिशान कुरेशी ने कहा कि बाबासाहेब अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के महापुरुष थे जिनकी शिक्षाओं पर चलकर शैक्षिक विकास, सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान, आत्मनिर्भरता और सामाजिक समरसता को सम्बल दिया जा सकता है.

निजी स्वार्थ के लिए कुछ लोग और संगठन कर रहे हैं भीमराव अंबेडकर का इस्तेमाल

अभिजीत शुक्ला ने कहा आज तमाम प्रकार की संकीर्णताओं से परे रहकर देश और समाज के लिए आगे आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर सभी के कल्याण के बारे में सोचें और हमेशा इसी प्रयास में रहें कि हम लोगों का भला कैसे कर सकते हैं, किस प्रकार समाज और देश के लिए अच्छा कर सकते हैं. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का सपना को आज कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए प्रयोग कर रहे है . उन्होंने कहा कुछ नेता वोट बैंक के लिए बाबा साहेब के सपनों का प्रयोग गलत कर रहे है.

समग्र विकास के लिए यह जरूरी है कि हम अपनी लाईन लम्बी करें

विक्की रज़क ने कहा कि समग्र विकास के लिए यह जरूरी है कि हम अपनी लाईन को लम्बी करने का प्रयास करें. हर इंसान आगे बढ़ेगा तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा, देश तरक्की पाएगा . कार्यक्रम में बिक्की रजक,जिशान कुरेशी, सागर सोनकर, अमर हाड़ी ,राहुल दास,कन्हैया राजक,गणेश शव,अँकुर गुप्ता,सूरज पासवान,प्रशांत पासी ,अरविंद गुप्ता,,समीर सेन, अभिजीत शुक्ला,बापि रविदास,निशु सिंह,प्रकाश इत्यदि मौजूद थे ।

Last updated: अप्रैल 14th, 2018 by Pankaj Chandravancee