Site icon Monday Morning News Network

नीरज ने बीपीएससी में 100वां रैंक लाकर मधुपुर का नाम रौशन किया

मधुपुर-बिहार लोक सेवा आयोग के 60 -62 वीं सिविल सेवा परीक्षा में मधुपुर के चित्रगुप्त कॉलोनी निवासी प्रदीप सिन्हा के पुत्र नीरज सिन्हा का चयन बिहार प्रशासनिक सेवा में हुआ है। ज्ञात है कि बीपीएससी के अंतर्गत इस सेवा में एसडीएम व समकक्ष पद के लिए नियुक्ति होती है। कुल 642 पद के लिए हुई इस परीक्षा में नीरज ने 101 वाँ रैंक हासिल किया है । नीरज ने दसवीं की परीक्षा मधुपुर सरस्वती विद्या मंदिर से 2007 में पास की है । इन्होंने एन आई टी जमशेदपुर से बी . टेक. की डिग्री हासिल कर कुछ वर्षों तक आईबीएम कंपनी में भी काम किया और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने दिल्ली गए , उन्होंने दो बार यूपीएससी की मुख्य परीक्षा भी दी थी , वर्तमान में वे जेएनयू से पीजी की पढ़ाई कर रहे हैं ।

नीरज के पिता प्रदीप सिन्हा पंचायत सचिव के पद पर सारठ प्रखण्ड में कार्यरत हैं । नीरज के छोटे भाई धीरज एमबीबीएस और सूरज एल & टी कम्पनी में जूनियर इंजीनियर हैं । बीपीएससी में उनके चयन होने पर परिवार में हर्ष का माहौल है । क्रिएटिव क्लास्सेस के निदेशक पंकज पीयूष ने बताया कि नीरज बचपन से ही मेधावी रहे हैं और संस्थान में आयोजित विभिन्न क्विज प्रतियोगिता में हमेशा अव्वल रहे हैं । उनकी सफलता पर संस्थान के निदेशक पंकज पीयूष ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके बेहतर करियर की शुभकामनायें दी है ।

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2019 by Ram Jha