Site icon Monday Morning News Network

प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी फरार, पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश,राजधानी में लगातार दूसरे दिन तीसरी महिला की हत्या

राँची। राजधानी राँची में जहाँ शुक्रवार को 2 महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई वहीं शनिवार को दूसरे दिन भी एक महिला की हत्या हो गई।शनिवार को एक महिला की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है। घटना पंडरा इलाके की है जहाँ एक 25 वर्षीय युवती का शव उसके ही प्रेमी के घर से बरामद किया गया । युवती की हत्या बड़े ही बेरहमी से कुल्हाड़ी से काट कर की गई है। शनिवार की देर शाम इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। जिस युवती की हत्या की गई है उसकी पहचान हो गई है।युवती लातेहार की रहने वाली थी।राँची में राधा नगर में किराए के मकान में रह रही थी। वहीं उसका प्रेमी भी फरार है। बताया जा रहा है कि युवती की हत्या उसके प्रेमी नहीं ही की है।

बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम राँची के पंडरा थाने में एक लड़की ने फोन कर जानकारी दी कि उसके भाई जिसका नाम प्रशांत है उसके कमरे से खून निकल रहा है। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुँची और दरवाजा खुला तो अंदर खून से लथपथ एक ही युवती का शव पड़ा हुआ था। पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली है कि जिस युवती की हत्या हुई है वह प्रशांत नाम के युवक की प्रेमिका है।वह अक्सर प्रशांत से मिलने आया करती थी। हालांकि युवती को नाम से प्रशांत के घरवाले भी नहीं जानते थे। इधर मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस को शक है कि प्रशांत ही अपनी प्रेमिका की हत्या कर फरार हो चुका है। प्रशांत का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस प्रशांत की तलाश में अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है।

Last updated: मार्च 20th, 2022 by Arun Kumar