Site icon Monday Morning News Network

वज्रपात से मृत बालकों के परिजनों को दस हजार रुपये की आर्थिक मदद

पिता को सहायता राशि देते हुये रानीगंज तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष कंचन कांति तिवारी

शिवदासन दासु ने दी मदद

मदद के लिए आए शिवदासन दासु

वज्रपात से मृत दोनों बालकों के परिजनों को पश्चिम बर्धमान जिला तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शिवदासन दासु की ओर से दस हजार की आर्थिक मदद दी गयी।

नगर निगम ने दी मदद

मृत बालकों के अंतिम संस्कार के लिए आसनसोल नगर निगम ने दो हजार रुपये की आर्थिक मदद दी।

रविवार को वज्रपात से हुयी थी दो बालक की मौत

रविवार(18 सितंबर) की संध्या हुए वज्रपात में रानीगंज थाना अंतर्गत शीतल दास कॉलोनी के रहने वाले दो बालक की मृत्यु हो गई थी । जबकि पांच बालक झुलस गए थे ।
सभी घायलों को आनंदलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ता साधन सिंह ने बताया कि रविवार की संध्या शीतलदास 3 नंबर स्तिथ मैदान में उक्त बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे।
अचानक बज्रपात होने से चंदन भुइयां 12 )एवं उसके साथ खेल रहे दीपक भइया की मृत्यु घटनास्थल पर हो गई।
जबकि घायल अवस्था में आशीष पासवान रोहित पासवान ,आकाश भुंइया अविनाश पासवान, को आनंद लोक अस्पताल इलाज के लिए जाया गया जहा दो की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
खबर पाकर आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिबेंदु भगत पहुंचे ।

[irp posts=”2484″ name=”इतने बड़े पैमाने पर कोयले की लूट देखकर आँखें फटी रह जायेगी”]

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by Pankaj Chandravancee