Site icon Monday Morning News Network

चिरेका में आयोजित हुया तीरंदाजी प्रतियोगिता

चित्तरंजन : चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) के खेलकूद संगठन द्वारा 8 वीं अखिल भारतीय रेल तीरंदाजी प्रतियोगिता दिनांक 20 से 22 दिसंबर 2017 तक स्थानीय इंडोर स्टेडियम ग्राउंड में गुरुवार से आरम्भ हुई. इस प्रतियोगिता में दस टीमें, पूर्व रेलवे , पूर्व- मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, उत्तर रेलवे , उत्तर-पश्चिम रेलवे, नार्थ फ्रंटियर रेलवे, डी एम डब्ल्यू, दक्षिण पूर्व-मध्य रेलवे, दक्षिण- मध्य रेलवे तथा चिरेका की टीमें भाग लें रही है.

इस प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ चिरेका के श्री श्रीकांत राय , प्रिंसिपल चीफ मटेरियल मैनेजर द्वारा उद्घोषणा कर इंडोर स्टेडियम ग्राउंड में किया गया. श्री श्रीकांत राय , प्रिंसिपल चीफ मटेरियल मैनेजर ,चिरेका ने अपने संक्षिप्त भाषण में खिलाडियों को शुभकामनाए दी. तत्पश्चात प्रत्येक टीम ने अपनी टीम का परिचय श्री श्रीकांत राय , प्रिंसिपल चीफ मटेरियल मैनेजर से करवाया. इस अवसर पर चिरेका खेल कूद संगठन के अध्यक्ष, डा आलोक मजुमदार सह चिरेका के वरिष्ट अधिकारीगण व चिरेका खेल कूद संगठन के सदस्य उपस्थित रहें.

तीरंदाजी के स्टार तीरंदाज़ जो की ओलिंपिक तथा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हैं जैसे, श्रीमती डोला बनजी, श्री राहुल बनर्जी, श्री मंगल सिंह चॅम्पिअ , श्रीमती एल . बोम्बायला देवी, तथा श्रीमती रानी लक्समी माझी भी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है. विभिन्न रेलवे से स्क्रीइंग समिति मेंबर्स , ऑब्सेर्वेर्स तथा आर्चरी फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के टेक्निकल सदस्य इस प्रतियोगिता का संचालन कर रहे है.

Last updated: दिसम्बर 22nd, 2017 by kajal Mitra