Site icon Monday Morning News Network

नाबालिग लड़को के हाथ में शराब की बोतले, नियम का उल्लंघन

लोयाबाद में नाबालिग नशे की जद में आ चुका है।अब सरकार की शराब दुकान से नाबालिगों के हाथों में शराब थमा दिया जारहा है। मामला लोयाबाद से जुड़ा है।यहाँ शराब दुकान में नियम की अनदेखी हो रही है।खुलेआम बच्चे के हाथों शराब बेची जा रही है। घटना दो दिन पहले की है। तीन युवक बाइक से शारबा दुकान पहुँचा। इसमें दो नाबालिग था, तीनों शराब दुकान के पास गया।बियर की छह बोतलें ख़रीदी। इतना ही नहीं नाबालिग आपने हाथों में शराब लहराकर लोगों को दिखाते रहे। एक बच्चे ने बियर की दो बोतलें लेकर अश्लीलता करता रहा।यह सब शराब बिक्रेता के सामने होती रही।

मामला संगीन है-उत्पाद विभाग

लेकिन उसमें में बच्चों की हरकतों कोई अफसोस नहीं हुआ। घटना पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर महिन्दर सिंह ने कहा कि मामला संगीन है। जाँच कर दोषियों पर कार्यवाही होगी।

शराब दुकानदार से पूछताछ किया गया है-थानेदार

इधर लोयाबाद थाना प्रभारी का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद शराब दुकानदार से पूछताछ किया गया है।दुकानदार ने कहा कि पिता शराब लेने आया था,और पुत्र साथ में था, ऐसे में वह पिता को शराब बेचा है, नाबालिग को नही। लेकिन तस्वीर में पिता जैसी कोई उम्रदराज नजर नहीं आ रही है।

Last updated: मई 28th, 2021 by Pappu Ahmad