Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल कॉंग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी कॉरपोरेट हाउस के इशारे पर काम करती है: वामपंथी नेता सूर्यकांत मिश्रा

रानीगंज । बल्लभपुर में माकपा नेता स्वर्गीय रवि सेन के संस्मरण सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम के पोलित ब्यूरो के सदस्य एवं पश्चिम बंगाल के राज्य संपादक वामपंथी नेता सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में योजनाबद्ध तरीके से मीडिया के माध्यम से तृणमूल कॉंग्रेस और बीजेपी दो पार्टी को ही दिखाई जा रही है । यही दो पार्टी बंगाल में है। यह सब कॉरपोरेट हाउस को लेकर की जा रही है जो खतरनाक है केंद्र और राज्य दोनों सरकार जनविरोधी नीतियों को लेकर चल रही है वास्तविक में जो मीडिया के माध्यम से लोगों को बात किया जा रहा है कि केंद्र की सरकार ही एक ऐसी सरकार है, जो जनता के हित में काम कर रही है। कोरोना वायरस इन सब सरकारों का पोल खोल कर रख दिया हर मोर्चे पर कोरोना के माध्यम से लोगों को गुमराह की गई। इन सब बातों को लेकर सच्चाई को लेकर हमें जनता के बीच पहुँचकर बतानी है और हम लोगों का प्रयास है बाम जनवादी धर्मनिरपेक्ष सरकार तैयार करने की।

इस मौके पर पूर्व सांसद बन सो गोपाल चौधरी ने कहा कि किसानों को लेकर जिस रूप से केंद्र की सरकार कानून बनाई है इससे स्पष्ट है कि यह सारी योजनाएँ कॉरपोरेट को आगे बढ़ाने के लिए है इनकी जितनी भी योजनाएँ हैं । यह सब कॉर्पोरेट जगत को आगे बढ़ाने की है यह समय है जब जनविरोधी वर्तमान की सरकार को सत्ता से उतारने की पूर्व विधायक गौरंगो चटर्जी ने कहा कि सुबह से ही हम लोग देखते हैं । टीवी पर चीज दिखाई जाती है जिसमें उनका विशेष कार्यकलाप हो उनकी बुराइयों पर कैसे पढ़ना डाली जाए लेकिन यह नहीं दिखाई जाती है कि हम लोग किस प्रकार से कल कारखानों में काम करने वाले श्रमिक कर्मियों के साथ होकर उन्हें सहयोग करते हैं। आज हमारी मानसिकता को बदलने का प्रयास मीडिया के माध्यम से की जा रही है। इस अवसर पर आभास राय चौधरी विधायक रुनु दत्त। प्रमुख उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 19th, 2021 by Raniganj correspondent