Site icon Monday Morning News Network

बोर्रागढ़ थाना क्षेत्र में मिले शव की शिनाख्त हुई हत्यारों ने हत्या की बात पुलिस के सामने कबुली

भूतगढ़िया सुरेंद्र कॉलोनी में मिले अज्ञात शव की पहचान पंकज महतो के रूप में, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

पुटकी। बोरागढ़ ओपी क्षेत्र के भूतगढ़िया सुरेंद्र कॉलोनी में सोमवार को बरामद 45 वर्षीय अज्ञात शव की पहचान मार्बल मिस्त्री पंकज महतो के रूप में हो गई है। पंकज रविवार को चास थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित हर्ष कर्मकार और उसकी मां मीनू कर्मकार के घर मार्बल लगाने का काम करने गया था।

परिजनों को शव मिलने और हत्या की जानकारी होने पर वे शास्त्री नगर पहुंचे, जहां पुलिस की मौजूदगी में ही मृतक के परिजनों ने मां–बेटे की पिटाई कर दी।

जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि शव को छुपाने के इरादे से उसे झरिया के बोरागढ़ ओपी क्षेत्र में फेंक दिया गया था। पुलिस ने हर्ष कर्मकार की कार से खून के धब्बे भी बरामद किए हैं। पूछताछ में मां–बेटे दोनों ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है, हालांकि हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

पुलिस हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।

Last updated: दिसम्बर 1st, 2025 by Arun Kumar