Site icon Monday Morning News Network

बोर्रागढ़ थाना क्षेत्र के गोपालीचक जंगल में मिला खून से लथपथ एक युवक का शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप बोर्रागढ़ पुलिस मामले की जाँच में जुटी

गोपालीचक जंगल के झाड़ियों में खून से लथपथ मिला उनीस वर्षीय युवक मोहम्मद रियाज का शव। परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, बोर्रागढ़ पुलिस अनुसन्धान में जुटी,

झरिया, बोर्रागढ़ थाना क्षेत्र के गोपाली चक के समीप जंगल के झाड़ियों में खून से लथपथ एक उन्नीस वर्षीय युवक मोहम्मद रियाज का शव मिलने से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। देखते ही देखते स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों के द्वारा शव मिलने की सूचना बोर्रागढ़ के ओपी प्रभारी शौरभ चौबे को दी गई, तत्पश्चात सूचना पाकर बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी शौरभ चौबे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुचे और शव को अपने कब्जे मे लेकर आगे की जांच पड़ताल में जुट गई। वही पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद किया है वहीँ बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी शौरभ चौबे ने बताया कि बाइक की जांच पड़ताल में बाइक झरिया के शमशेर नगर का है फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। जांच के बाद ही पूरी स्थित स्पष्ट हो पाएगी जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैँ,वही मृतक मोहम्मद रियाज की भाभी सबीना खातून ने बतलाया कि रियाज अपने तीन दोस्त कासिम , हासिम और सूरज वर्मा के साथ घर से बाइक लेकर निकला था लेकिन जब रियाज के मोबाइल फोन पर कॉल किया गया तो फोन स्विच ऑफ मिला वहीँ रियाज टेम्पू चालक था लेकिन हाथ में चोट के कारण पिछले तीन महीनों से वह ऑटो नही चला रहा था, वहीँ बोर्रागढ़ पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था और पुलिस अपनी आगे की अनुसन्धान में जुट गई हैँ

Last updated: सितम्बर 2nd, 2022 by Arun Kumar