रांची समेत देश के कई शहरों में हुए हिंसा व सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं को देखते हुए धनबाद जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है। रांची में हुए बवाल के बाद धनबाद जिले में और अधिक सतर्कता बरती जा रही है वहीँ आज बोर्रागढ़ पुलिस भी विशेष सतर्कता बरत रही है। थाना प्रभारी शौरभ चौबे आज अपनी पूरी टीम के साथ शिमलाबाहल, भालगढ़ा, हुर्रीलाडीह और बोर्रागढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाल कर अमन और शांति कायम रखने के लिए सबों से सहयोग की अपील किए वहीँ इस मौके पर मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि आज का यह फ्लैग मार्च सभी लोगों को अमन और चैन स्थापित करना हैँ और उनलोगों के लिए एक कड़ा संदेश भी हैँ जो इस अमन में खलल उत्पन्न करेगा उनसबों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी जो कानून अपने हाथ में लेगा वहीँ इस मौके पर बोर्रागढ़ थाना प्रभारी शौरभ चौबे के साथ उपेंद्र पासवान, निरंजन प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह और कई पुलिस कर्मी मौजूद थे
बोर्रागढ़ थाना प्रभारी शौरभ चौबे द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च

Last updated: जून 13th, 2022 by