Site icon Monday Morning News Network

बोर्रागढ़ थाना प्रभारी के द्वारा बोर्रागढ़ कोलयरी लूटकांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ लगातार छापेमारी कई संदिग्ध गिरफ्तार और कई गिरफ्तार होना बाकी

झरिया, आज बोर्रागढ़ थाना प्रभारी के द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी लोहा चोरों के धड़ पकड़ के लिए की गई जिसमें की कई लूट की घटना में शामिल अपराधी धरे गए वहीँ अभी भी अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही हैँ ज्ञात हो कि तीन दिन पहले ही बोर्रागढ़ कोलयरी में अज्ञात चोरों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था लोहा चोरों ने लूट के क्रम में कई बी सी सी एल कर्मी को मारा पीटा था कई कर्मचारी अभी भी ईलाजरत हैँ, इसी सब विषय को लेकर आज बोर्रागढ़ थाना प्रभारी शौरभ चौबे के द्वारा इन लूट कांड में संलिप्त लुटेरों के धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही हैँ वहीँ इस सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन इस कार्रवाई को काफी गुप्त ढंग से कर रही हैँ ज्ञात हो की जब तीन दीन पहले यह लूट की घटना हुई थी तो मीडिया के एक सवाल के जवाब में बोर्रागढ़ थाना प्रभारी के द्वारा कहा गया था कि हमलोग जल्द ही इस लूटकांड में संलिप्त चोरों को पकड़ लेंगे और आज लगभग सभी चोर इस पुलिसिया कार्रवाई में गिरफ्तार हो रहे हैँ और छापेमारी जारी हैँ वहीँ लगता हैँ कि गिरफ्तारी हुई चोरों की और भी तस्वीर जल्द ही साफ हो जायेगी वहीँ इस मामले में कोई भी थाना का अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे थे,,,,,, संवाददाता श्रीकांत कुमार

Last updated: जुलाई 9th, 2022 by Arun Kumar