Site icon Monday Morning News Network

बोर्रागढ़ थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक रक्खी गई जिसकी अध्यक्षता बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी शौरभ चौबे के द्वारा किया गया

आज बोर्रागढ़ थाना के प्रांगण में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी शौरभ चौबे के द्वारा किया गया इस मौके पर थाना प्रभारी ने शांति समिति में आए हुए सदस्यों से कई मुद्दों पर चर्चा किये खासकर मुहर्रम जुलुस निकालने से सम्बंधित सड़क रुट को लेकर कई बातों को प्रमुखता पूर्वक इस मीटिंग के द्वारा रक्खा गया वहीँ थाना प्रभारी शौरभ चौबे ने किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने को लेकर आगाह किये और साथ ही साथ सबको इस मुहर्रम जुलुस को ध्यान में रखकर सबको भाईचारे के साथ मिलकर इस जुलुस को सही पूर्वक निकालने की बातें भी कही, वहीँ अपने सम्बोधन में थाना प्रभारी के द्वारा सबको शांति व सहयोग करने की भी अपील किये उन्होंने अपना नम्बर सभी शांति समिति के सदस्यों को देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की घटना और विधि वयवस्था को लेकर अगर कही दिक्कत और परेशानी हो तो मुझे सीधे मेरे मोबाइल नंबर पर सूचित करें मैं 24 घंटे आप सबों की सेवा में उपलब्ध हूँ और रहूँगा, मुहर्रम जुलुस की समय को लेकर भी इस बैठक में चर्चा इस बात पर भी हुई कि आगामी 4 सितम्बर को जिला में मीटिंग के बाद जो भी झारखण्ड सरकार की गाइडलाइन होगी उसी के हिसाब से कितने आदमी इस मुहर्रम जुलुस में रहेंगे और उसी प्रकार से समय को भी प्राथमिकता दी जायेगी वहीँ थाना प्रभारी ने मुहर्रम जुलुस निकालने और इसमें शामिल होने वालों को वालंटियर रखने को कहा जिससे की आने व जाने वालों को किसी प्रकार से कोई समस्या ना आए इस शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से अनिल सिंह, प्रमोद चन्द्रवंशी, मुख़्तार खान, जैनुअल अंसारी, कमाल खान, मो. जफरु, मो. जाजीब,मदन और भी शांति समिति के प्रबुद्ध लोग शामिल थे,,, संवाददाता श्रीकांत कुमार

Last updated: अगस्त 1st, 2022 by Arun Kumar