Site icon Monday Morning News Network

बोर्रागढ़,स्व. सूर्यदेव सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शिमलाबहाल में किया जा रहा हैँ

बोर्रागढ़,स्व. सूर्यदेव सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग से शिमलाबहाल आदर्श नगर के ग्राउंड में किया जा रहा हैँ, वहीँ एस बी ए एन क्लब इसके मुख्य आयोजक हैँ इसी के तहत कमिटी यह फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर रही हैँ ज्ञात हो कि स्व. सूर्यदेव सिंह के याद में आज भी इस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन यह कमिटी आयोजित करती आ रही हैँ हर साल इसमें भाग लेने वाली टीम को यह कमिटी पुरुस्कार स्वरुप शील्ड और मेडल देकर सम्मानित करने का काम करती हैँ स्व. सूर्यदेव सिंह को झरिया वासी मजदूर मशीहा के तौर पर आज भी याद करते हैँ वहीँ आयोजन समिति की ओर से फुटबॉल प्रेमियों के लिए कई तरह की वयवस्था की गई हैँ जबकि आज इन फुटबॉल खिलाड़ियों को खेलते देखकर मेरे मन में उनदिनों की यादें ताज़ा हो गई जब मैं स्वयं इस ग्राउंड में स्व. सूर्यदेव सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट में खेला करता था इस टूर्नामेंट का एक लम्बा इतिहास रहा हैँ वहीँ आज भी इस फुटबॉल टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों का जोश पहले जैसा ही दिख रहा था रंग बिरंगे ड्रेस में इन फुटबॉल खिलाड़ियों को देखकर एक सुखद अनुभूति का अहसाह होना लाजमी हैँ हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क सभी आए हुए खिलाड़ियों को शुभकामना देता हैँ कि वे लोग इसी तरह स्व. सूर्यदेव सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन करते रहे जिससे की इनके मान और सम्मान में और बढ़ोतरी होती रहे,

Last updated: अगस्त 27th, 2022 by Arun Kumar