*गिरफ़्तारी ममाले को लेकर जोड़ापोखर थाना में सिंदरी एसडीपीओ का प्रेस कांफ्रेस*
झरिया । धनबाद पुलिस ने बीती रात दो आपराधिक गिरोहों पर विशेष अभियान चलाते हुए सफलता हासिल की है। पहली कार्रवाई भौंरा ओपी क्षेत्र के भौंरा सात नंबर में की है, जहां एक बंद मकान से चार जिंदा सुतली बम बरामद किए गए। इस मामले में पुलिस ने इमामउद्दीन अंसारी उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। दूसरी बड़ी कार्रवाई बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के भूतगढ़िया चौक के पास हुई, जहां पुलिस ने राजा कुमार को अवैध लोडेड पिस्टल और गोलियों के साथ दबोचा। दोनों ही मामलों की जांच जारी है और पुलिस इन गिरोहों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी हुई है। पुलिस ने गिरोह द्वारा की जाने वाली कई आपराधिक गतिविधियों को समय रहते रोकने में सफलता पाई। एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देशन में चल रहे इस अभियान का मकसद अपराधी गिरोहों के वित्तीय और शूटर नेटवर्क को पूरी तरह समाप्त करना है। उक्त बात की जानकरी जोड़ापोखर थाना परिसर में सिंदरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। युवक इमामुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर जोड़ापोखर कांड संख्या 137/25 तथा राजकुमार को झरिया थाना कांड संख्या 305/25 के तहत जेल भेज दिया है। राजकुमार पर पूर्व में भी झरिया क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस दौरान जोड़ापोखर अंचल पुलिस निरीक्षक आशुतोष कुमार, झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन, जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, भौरा ओपी प्रभारी सुमन सौरभ, बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी निरंजन सिंह आदि उपस्थित थे। धनबाद पुलिस की यह कार्रवाई उनके कुशल नेतृत्व, गुप्त सूचना तंत्र और तत्परता का उदाहरण है। इससे जिले में जनता की सुरक्षा और विश्वास को नई मजबूती मिली है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि धनबाद को अपराध मुक्त बनाया जा सके। यह सफलता पुलिस की अपराध के खिलाफ जीत और स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
संवाददाता — शमीम हुसैन

