Site icon Monday Morning News Network

बोर्रागढ़ पुलिस ने आज बोर्रागढ़ कोलयरी में हुए लूटकांड में शामिल 10 अपराधियों को भेजा जेल

बोर्रागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोर्रागढ़ कोलयरी में हुए लूटकांडके मामले में संलिप्त अपराधियों को आज बोर्रागढ़ पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया, वहीँ ज्ञात हो की इन शातिर अपराधियों के द्वारा बोर्रागढ़ कोलयरी में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था एवं कई बी सी सी एल कर्मचारी को मारपिट कर जख़्मी भी कर दिया गया था अभी भी बहुत से कर्मी ईलाजरत ही हैँ जबकि वहीँ इस मामले में बोर्रागढ़ के ओ पी प्रभारी शौरभ चौबे के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इन अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी जिसमें की इन अपराधियों की संख्या लगभग 40 के आसपास थी वहीँ 10 अपराधी इस लूट कांड को अंजाम देने वाले पकड़े गए जिसे आज जेल भेज दिया गया जबकि अभी भी पुलिस की अनुसन्धान जारी हैँ पुलिस की इस कार्रवाई से इन अपराधियों में खलबली मची हुई हैँ वहीँ इस मामले में बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी शौरभ चौबे ने कहा की इस लूटकांड में शामिल एक भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा आज 10 अपराधियों को जेल भेजा गया हैँ और अभी हमारी अनुसन्धान जारी हैँ बाकी अपराधी भी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा,और बोर्रागढ़ क्षेत्र के वैसे अपराधी को पुलिस चिन्हित कर रही हैँ जो की कई तरह की आपराधिक वारदात में रहते हैँ उन्हें भी पुलिस वार्न करती हैँ कि वे अपराध से तौबा कर लें अन्यथा उन्हें भी नहीं छोड़ा जाएगा वहीँ इस तरह की कार्रवाई पुलिस प्रशासन के द्वारा होने से इन अपराध करने वाले अपराधीयों का मनोबल अवश्य टूटेगा और वे लोग अपराध करने के बारे में एक बार जरूर सोचेंगे बहरहाल अब ये अपराधी सलाखों के पीछे जा चुके हैँ और अभी भी पुलिस अपने हिसाब से अनुसन्धान में जुटी हुई हैँ,,,,, संवाददाता श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट

Last updated: जुलाई 12th, 2022 by Arun Kumar